उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने शनिवार को बैंक मोड़ फ्लाईओवर के मरम्मती कार्य का औचक निरीक्षण किया
इस दौरान उन्होंने आर.सी.सी. ढलाई, फ्लाईओवर का जोइंट, मरम्मत में उपयोग हो रही सामग्री, जेसीबी व न्यूमेटिक मशीन से निकाला जा रहा पुराना लेयर, कार्य की प्रगति सहित अन्य बिंदुओं पर निरीक्षण किया।
निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने तीन शिफ्ट में युद्ध स्तर पर काम करने, काम की गुणवत्ता बरकरार रखने एवं 10 जून 2025 तक फ्लाईओवर के दोनों लेन की मरम्मत पूरी करने का निर्देश दिया।
मौके पर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता श्री मिथिलेश प्रसाद, सहायक अभियंता श्री जीतेन्द्र मिश्रा, ठेकेदार श्री संजय गोतिया व अन्य लोग मौजूद थे।
Team PRD Dhanbad
kuum news team

