Breaking News

उप विकास आयुक्त ने की समाज कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक

Share This News

■आज दिनांक 16.5.2025 को उप विकास आयुक्त, धनबाद श्री सादात अनवर की अध्यक्षता में समाज कल्याण अंतर्गत निदेशालय स्तर से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (6 -5 -2025) में प्राप्त निदेशानुसार विभागीय योजनाओं तथा आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण ,आधारभूत संरचना एवं मरम्मति,सक्षम आंगनबाड़ी ,सेविका सहायिका के रिक्त पद पर चयन हेतु की कार्रवाई इत्यादि योजनाओं की प्रगति से संबंधित बैठक समाहरणालय सभागार में अपराह्न 4:00 बजे आयोजित किया गया।

■बैठक में विभाग से स्वीकृत 189 औगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण कार्य की प्रगति एवं शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने हेतु संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को उक्त पोषक क्षेत्र में जमीन चिन्हित कर भवन प्रमण्डल, धनबाद को उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया। वहीं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को सभी सरकारी अंगनबाड़ी केन्द्र भवनों में पानी एवं शौचालय की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही विद्युत आपूर्ति विभाग सभी सरकारी आंगनबाड़ी केंद्र भवनों में बिजली आच्छादन का कार्य पूर्ण करने सुनिश्चित करे ताकि सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र में रूपान्तरण किया जा सके।

■साथ ही डीडीसी द्वारा सभी बाल विश्वास परियोजना पदाधिकारी अपने स्तर से महिला पर्यवेक्षिका का प्रतिदिन किये गए निरिक्षण का जियो टैगिंग फोरो‌ग्राफ प्राप्त करेंगे एवं कार्यालय में बैठक कर योजनाओं की प्रगति यथा FRS, पोषण ट्रैकर में इंट्री की समीक्षा करें, इसका अनुपालन करने का निर्देश दिया गया।

■जिसमें सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी धनबाद जिला,कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल धनबाद, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल धनबाद ,कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल धनबादभाग संख्या 1 & 2 तथा सभी महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित हुए।

Team_PRD_Dhanbad

kusum news team

Leave a comment