Breaking News

गाड़ी सं. 75205 ललितग्राम-सहरसा डेमू पैसेंजर के समय में संशोधन

Share This News

हाजीपुर: 16.05.2025

तकनीकी कारणों से दिनांक 19.05.2025 से गाड़ी सं. 75205 ललितग्राम-सहरसा डेमू पैसेंजर के समय सारणी में संशोधन किया जा रहा है ।

गाड़ी सं. 75205 ललितग्राम-सहरसा डेमू पैसेंजर दिनांक 19.05.2025 से ललितग्राम से 19.25 बजे के बजाए संशोधित समयानुसार 18.15 बजे खुलकर 18.23 बजे प्रतापगंज, 18.50 बजे राघोपुर, 19.05 बजे सरायगढ़, 20.10 बजे थरबिटिया, 21.10 बजे सुपौल सहित अन्य स्टेशनों/हाल्टों पर रूकते हुए 22.45 बजे सहरसा पहुंचेगी ।

(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

kusum news team

Leave a comment