Breaking News

रामनवमी को लेकर धनबाद प्रशासन सतर्क, हर गतिविधि पर जिला नियंत्रण कक्ष की नजर

Share This News

धनबाद, 6 अप्रैल 2025:रामनवमी के अवसर पर जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धनबाद जिला प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार जिले के हर प्रखंड, थाना व ओपी में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।जिला नियंत्रण कक्ष को पूरी तरह सक्रिय किया गया है, जहां से एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, एसडीएम राजेश कुमार एवं सीसीआर डीएसपी सुमित कुमार जिले की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। यह नियंत्रण कक्ष 5 अप्रैल दोपहर 2:00 बजे से 7 अप्रैल सुबह 6:00 बजे तक सतत कार्यरत रहेगा।किसी भी आपात स्थिति या समस्या की सूचना के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 0326-2311217, 100 और 112 जारी किए गए हैं।

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने जानकारी दी कि रामनवमी के जुलूसों के दौरान चलंत दस्ता लगातार गश्त पर रहेगा, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। वहीं सभी अनुमंडल पदाधिकारी, एसडीपीओ, साइबर डीएसपी और थाना प्रभारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और व्हाट्सएप ग्रुप्स पर लगातार नजर रख रहे हैं।प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे पर्व को शांति, सौहार्द और हर्षोल्लास के साथ मनाएं और किसी भी प्रकार की अफवाह से बचें।

Leave a comment