Breaking News

रामनवमी पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने की पूजा-अर्चना, राज्यवासियों की सुख-शांति की कामना

Share This News

रांची, 06 अप्रैल 2025:रामनवमी के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन ने आज श्री राम जानकी तपोवन मंदिर, निवारणपुर में विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-शांति, समृद्धि और उन्नति की कामना की।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राज्यवासियों को रामनवमी महापर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “भगवान श्रीराम आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें। यह पर्व श्रद्धा, भक्ति, उत्साह और उमंग का प्रतीक है, जिसे हम सभी पूरी आस्था के साथ मनाते आ रहे हैं।”उन्होंने यह भी कहा कि राम के आदर्शों से जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है और ऐसे पर्व सामाजिक सौहार्द और आत्मिक बल को मजबूत करते हैं।

मुख्यमंत्री और विधायक ने मंदिर में पूजा कर श्रद्धालुओं से मुलाकात की, लोगों के साथ पर्व की खुशियाँ साझा की और राज्य में सद्भावना और भाईचारे की भावना को और प्रगाढ़ करने का आह्वान किया।इस अवसर पर मंदिर परिसर में भक्तों की बड़ी संख्या मौजूद रही, जहां पूजा के दौरान विशेष भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया।

Leave a comment