धनबाद, 06 अप्रैल 2025:रामनवमी पर्व के मद्देनज़र धनबाद प्रशासन पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद नजर आया। रविवार को एडीएम (विधि व्यवस्था) श्री पीयूष सिन्हा और एसडीएम श्री राजेश कुमार ने जिलेभर में घूम-घूमकर सुरक्षा और विधि व्यवस्था का जायजा लिया।वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का यह निरीक्षण जिला नियंत्रण कक्ष से शुरू होकर बैंक मोड़, पुराना बाजार, मनईटांड, गांधी रोड, धनसार, झरिया, कतरास मोड़, लोदना, फूस बांग्ला, भूली, वासेपुर, स्टेशन रोड समेत शहर और ग्रामीण क्षेत्रों तक जारी रहा। अधिकारियों ने लगभग 35 से अधिक प्रमुख स्थलों का दौरा कर स्थिति का आंकलन किया।
निरीक्षण के दौरान एडीएम व एसडीएम ने तैनात दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की।इसके साथ ही अधिकारियों ने अनेक आखाड़ा समितियों से भी मुलाकात की, उनके करतबों व जुलूस की तैयारियों का जायजा लिया और शांतिपूर्ण और सुरक्षित आयोजन की अपील की।प्रशासन की यह सक्रियता यह सुनिश्चित कर रही है कि रामनवमी का पर्व जिले में शांतिपूर्ण, सुरक्षित और उत्साहपूर्वक संपन्न हो।

