Breaking News

सहयोगीनगर में श्री श्री विश्वनाथ महादेव मंदिर के ढलाई निर्माण में भक्तों ने किया श्रमदान

Share This News

धनबाद, 29 मार्च 2025: सहयोगीनगर सेक्टर-3 में निर्माणाधीन श्री श्री विश्वनाथ महादेव मंदिर के ढलाई निर्माण का कार्य शनिवार को भक्तों की सहभागिता के साथ प्रारंभ हुआ। स्थानीय भक्तों ने श्रमदान कर मंदिर के छत ढलाई कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने हाथों से इस पावन कार्य की शुरुआत की। समाजसेवी उदय प्रताप सिंह ने कहा कि श्री श्री विश्वनाथ महादेव ब्रह्मांड के शासक हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण कार्य पूरा होने के बाद मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ श्री श्री विश्वनाथ महादेव की मूर्ति की स्थापना की जाएगी। इसके साथ ही कीर्तन मंडली द्वारा महादेव जागरण, अनुष्ठान और यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।

मंदिर निर्माण के श्रमदान में अरुण कुमार सिंह (मास्टर साहब), समाजसेवी उदय प्रताप सिंह, हरीश सिंह, अजीत सिंह, रोहित भगत, राजन प्रसाद, ऋषि सिंह, जीसू सिंह समेत सहयोगीनगर के कई श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी भक्तों ने मंदिर की छत ढलाई में पूरे समर्पण के साथ योगदान दिया।स्थानीय श्रद्धालुओं ने मंदिर निर्माण को एक आध्यात्मिक और सामाजिक एकता का प्रतीक बताया और इसे पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय माना।

Leave a comment