उम्मीद 2026 में वीणा बाल विकास की छात्राओं ने जलवे बिखेरे

Share This News

ग्रुप डांस में प्रथम एवं सोलो डांस में प्राप्त किया दूसरा स्थान

धनबाद:आईएसएम आईआईटी धनबाद के छात्रों का संगठन फास्ट फॉरवार्ड इंडिया द्वारा आयोजित उम्मीद 2026 में आईएसएम के हाल में आयोजित कार्यक्रम में वीणा बाल विकास विद्यालय की छात्राओं ने जबरदस्त प्रदर्शन करके जहां ग्रुप डांस में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं सोलो डांस में द्वितीय स्थान प्राप्त कर धनबाद शहर के बड़े-बड़े स्कूलों को पीछे छोड़ दिया।ज्ञातव्य है कि पिछले वर्ष भी इस संस्था के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने ग्रुप डांस में तृतीय स्थान प्राप्त किया था।विद्यालय के प्रधानाचार्य बिंदेश्वरी प्रसाद चौरसिया ने प्रतिभागी सभी छात्राओं एवं उनके संगीत नृत्य शिक्षकों की टीम को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय के स्वर्ण जयंती वर्ष में यह विद्यालय की सबसे बड़ी उपलब्धि है। ज्ञातव्य हो कि वीणा बाल विकास विद्यालय ने अपने 50वें वर्ष में प्रवेश किया है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभागी छात्राओं को एवं संगीत शिक्षकों की टीम को नववर्ष की बधाई दी है।ग्रुप डांस में कक्षा दशम की जानवी सैनी, ईशा दुग्गल ,स्नेहा कुमारी कक्षा नवम की मोनिका कुमारी, शिखा गोस्वामी एवं कक्षा सप्तम की पलक सैनी और प्रिया महतो ने शानदार प्रस्तुति दी ।डुएट डांस में कक्षा तृतीय की आरोही कुमारी एवं कक्षा षष्ठम की नंदनी कुमारी ने दूसरा स्थान हासिल किया ।
सोलो सॉन्ग में कक्षा दशम के आयुष कुमार ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वह पुरस्कार नहीं जीत पाए। विद्यालय उनके प्रयास की सराहना करता है ।संगीत टीम में विद्यालय की मीनाक्षी दास, प्रतीक्षा श्रीवास्तव एवं शिवम कुमार ने बच्चों को तैयार करने में अहम भूमिका निभाई।
इस कार्यक्रम में धनबाद जिले के 50 से अधिक विद्यालयों के लगभग 500 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था।

कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट

Leave a comment