



■आज दिनांक 02 दिसंबर 2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन द्वारा कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की समस्याओं को सुना एवं अश्वासन दिया कि उनके सभी शिकायतों का जल्द से जल्द जाँच कराते हुए उचित समाधान कराया जाएगा।
■जनता दरबार में जमीन सीमांकन करने, म्यूटेशन करने, जमीन पर हुए अवैध कब्जा हटाने, आवास योजना का लाभ देने, पेंशन चालू कराने, घरेलू पारिवारिक विवाद, आपसी विवाद, मुआवजा संबंधित मामले, नियोजन से संबंधित मामले, ईलाज हेतु आर्थिक सहायता के मामले समेत विभिन्न समस्याओं एवं शिकायत से उपायुक्त अवगत हुए।
■उपायुक्त ने लोगों को पूर्ण भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन विधि सम्मत आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा।