यात्री सुविधा के मद्देनजर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का विस्तार किया गया है |

Share This News

धनबाद: 29.11.25

यात्री सुविधा के मद्देनजर उनके सुगम आवागमन हेतु गाड़ी संख्या 02831/ 02832 धनबाद- भुवनेश्वर- धनबाद स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है-

क्र.सं. गाड़ी सं. गाड़ी का नाम परिचालन की दिन विस्तारित अवधि

  1. 02832 भुवनेश्वर- धनबाद स्पेशल प्रतिदिन 01.12.25 से 31.12.25 तक
  2. 02831 धनबाद- भुवनेश्वर स्पेशल 02.12.25 से 01.01.26 तक

उपरोक्त विशेष ट्रेनों का समय और ठहराव वर्तमान में चल रही गाड़ी संख्या 02831/ 02832 धनबाद- भुवनेश्वर- धनबाद स्पेशल के मौजूदा समय और ठहराव के समान होगा |

Kusum News Report

Leave a comment