Breaking News

“आपकी पूँजी – आपका अधिकार” शिविर का सफल आयोजन

Share This News

वित्तीय सेवा विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित “आपकी पूँजी – आपका अधिकार” राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत आज लुबी सर्कुलर रोड, कला भवन के सामने स्थित उत्सव भवन में एक व्यापक जागरूकता एवं सेवा शिविर का सफल आयोजन किया गया।

शिविर का उद्देश्य जिले के नागरिकों को अनक्लेमड फाइनेंशियल एसेट की खोज, सत्यापन एवं दावा प्रक्रिया से अवगत कराना तथा उन्हें उनका वैध धन प्राप्त कराने में सहायता प्रदान करना था।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सह माननीय विधायक, धनबाद श्री राज सिन्हा ने भारत सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान नागरिकों को उनके वित्तीय अधिकारों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है तथा इसके व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है।

इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक श्री अमित कुमार ने बताया कि धनबाद जिले के 16 बैंकों में कुल 4,28,291 अनक्लेम्ड खाते हैं, जिनमें ₹167.36 करोड़ (31 अगस्त 2025 तक) राशि जमा है। उन्होंने बताया कि इन खातों के निपटान हेतु त्वरित एवं पारदर्शी प्रक्रियाओं को सुदृढ़ कर रहे हैं।

भारतीय रिज़र्व बैंक के प्रबंधक श्री रोशन कुमार घिरिया ने नागरिकों को अनक्लेम्ड राशि की जाँच करने की प्रक्रिया बताई।

कुसुम न्यूज़ से निशा की रिपोट

Leave a comment