बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय सदस्य एवं केंद्रीय मीडिया स्पोक्स पर्सन डॉ. नीलम मिश्रा ने कहा कि इस चुनाव में झामुमो के साथ जिस प्रकार का “अन्यायपूर्ण व्यवहार” किया गया, वह कहीं से भी उचित नहीं था। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इंडिया गठबंधन झामुमो की संगठनात्मक शक्ति और कार्यकर्ताओं के योगदान का प्रभावी रूप से लाभ उठाने में असफल रहा, जिसका परिणाम चुनावी समीकरणों में देखने को मिला।
डॉ. मिश्रा ने कहा कि यदि झामुमो को भी चुनावी मैदान में उचित भूमिका दी जाती, तो परिणामों की रूपरेखा आज बिल्कुल अलग होती। साथ ही उन्होंने बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत पर बधाई देते हुए कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता का निर्णय सर्वोपरी होता है, और इसके लिए एनडीए को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।
इसके साथ ही उन्होंने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के परिणाम पर खुशी व्यक्त करते हुए जीत दर्ज करने वाले सोमेन चंद्र सोरेन, झामुमो नेतृत्व—माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, माननीय कल्पना सोरेन—तथा घाटशिला की “समर्पित जनता” को इस ऐतिहासिक विजय के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट