धनबाद, 29 दिसंबर 2024: श्री श्याम भक्त मंडल हीरापुर धनबाद के तत्वावधान में आगामी 7, 8, और 9 जनवरी 2024 को धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में 50वें श्री श्याम गुणगान महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस भव्य आयोजन में विश्व विख्यात आध्यात्मिक प्रवक्ता और भजन गायिका जया किशोरी जी की उपस्थिति मुख्य आकर्षण होगी।
इस तीन दिवसीय महोत्सव में जया किशोरी जी भजनों की अमृत वर्षा करेंगी। भक्तों के लिए यह आयोजन एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक अनुभव का अवसर होगा। कार्यक्रम प्रतिदिन संध्या 3 बजे से प्रारंभ होगा। महोत्सव के अंतिम दिन, 9 जनवरी को सुबह 10 बजे बाबा का जोत जलाया जाएगा, जिसके बाद भजन संध्या का आयोजन होगा। भव्य तरीके से बाबा का श्रृंगार किया जाएगा। 56 भोग एवं सवामणि प्रसाद: भक्तों के लिए विशेष प्रसाद की व्यवस्था रहेगी। जोत प्रज्वलन: 9 जनवरी को बाबा का जोत प्रज्वलित किया जाएगा।
श्री श्याम भक्त मंडल के अध्यक्ष रितेश शर्मा ने आज आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि इस महोत्सव को भव्य और ऐतिहासिक बनाने की पूरी तैयारी की जा रही है। उन्होंने धनबाद और आसपास के क्षेत्रों के भक्तों से इस आध्यात्मिक आयोजन में शामिल होकर बाबा श्याम का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की।जया किशोरी जी की उपस्थिति और श्याम गुणगान महोत्सव की खबर से धनबाद के भक्तों में उत्साह का माहौल है।
कार्यक्रम के लिए गोल्फ ग्राउंड में विशाल पंडाल बनाया जा रहा है। भक्त इस महोत्सव को लेकर काफी उत्साहित हैं और बड़ी संख्या में भाग लेने की उम्मीद है।