“BJP के अल्पसंख्यक नेता द्वारा बंदूक थामे महिला की फोटो पोस्ट करने पर विवाद, थाने में शिकायत दर्ज”

Share This News

कुलटी (KULTI): आसनसोल के कुलटी थाना क्षेत्र के नीचुग्राम में रहने वाले एक स्थानीय परिवार और भाजपा नेता के बीच सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। मामला तब शुरू हुआ जब एक महिला की मोबाइल फोन लिए हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। तृणमूल समर्थकों का आरोप है कि भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ से जुड़े नेता जीशान कुरैशी ने वह तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर साझा कर यह दावा किया कि महिला फर्जी प्रचार फैलाने में शामिल है, जिसके बाद पूरे इलाके में चर्चा तेज हो गई।

महिला के पति और तृणमूल समर्थक राजू खान ने कुलटी थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि जीशान द्वारा की गई पोस्ट के कारण उनकी पत्नी की छवि को गलत तरीके से पेश किया गया, जिससे परिवार पर मानसिक दबाव बढ़ गया है। राजू का कहना है कि यह तस्वीर पुरानी है और इसका गलत अर्थ निकालकर उनके परिवार को निशाना बनाया जा रहा है।

राजू ने अपनी शिकायत में कहीं भी किसी हथियार या खतरनाक वस्तु का जिक्र नहीं किया, बल्कि उनका आरोप है कि फोटो को एडिट कर गलत संदेश देने की कोशिश की गई। साथ ही राजू ने कहा कि सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों के कारण रिश्तेदार और लोग लगातार सवाल पूछ रहे हैं, जिससे परिवार तनाव में है।

वहीं भाजपा नेता जीशान कुरैशी ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि उनके पास जो तस्वीर आई थी, उसे उन्होंने केवल “संदिग्ध कंटेंट की जांच” के उद्देश्य से साझा किया था। जीशान ने कहा कि उनका किसी से कोई व्यक्तिगत विवाद नहीं है और प्रशासन को तस्वीर की तकनीकी जांच करनी चाहिए कि वह बदली हुई है या असली।

इस बीच कुलटी ब्लॉक 2 के यूथ प्रेसीडेंट अमित यादव ने स्पष्ट किया कि उनका नाम विवाद में खींचना गलत है। उन्होंने कहा कि जनता से मिलना और उनकी समस्याओं का समाधान करना उनका दायित्व है, और कोई भी निराधार आरोप राजनीतिक लाभ के लिए फैलाया जा रहा है।

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि संबंधित महिला की तस्वीर में सिर्फ एक मोबाइल कवर का डिज़ाइन दिख रहा है, जिसे कुछ लोगों ने गलत तरीके से “गैजेट या डिवाइस” समझकर भ्रम फैलाया।

फिलहाल पुलिस शिकायत दर्ज होने के बाद पूरे मामले की जांच में जुट गई है। मामला सोशल मीडिया के दुरुपयोग और गलत जानकारी फैलने के संभावित खतरे को लेकर चर्चा में है।

Leave a comment