धनबाद: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन की ओर से धनबाद के ठाकुर कुल्ही छठ घाटों पर दूध , नारियल, फूल एवं फल सहित पूजन सामग्री का वितरण किया गया।
धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि फोटोग्राफर्स एसोसिएशन सामाजिक दायित्वो का निर्वहन करते हुए कई सामाजिक कार्य करती रही है ।
उत्तर प्रदेश ,बिहार ,झारखंड सहित भारत के सबसे प्रतिष्ठित लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा में व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सेवा स्वरूप पूजन सामग्री का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव रंजीत कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष सुभाष सरावगी, कोषाध्यक्ष प्रकाश कुमार, सह कोषाध्यक्ष अनिल गुप्ता, अनूप साहू, मनीष शाह, संजय कुमार, मनोज राठौर, मीडिया प्रभारी रंजीत जायसवाल, प्रफुल, सुनील, पुरुषोत्तम पंडित,उत्तम, आनंद, सन्नी, प्रहलाद, आशीष जायसवाल, मनीष जायसवाल एवं सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर अपना अहम योगदान दिया
कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट
