तृणमूल नेता के बेटे के ऊपर 450 करोड़ रुपए ठगी करने का लगा आरोप, प्रदर्शन…

Share This News

आसनसोल (ASANSOL):
रेलपार स्थित जहांगिरी मोहल्ले में गुरुवार को तब हंगामा मच गया जब स्थानीय लोगों का एक समूह तहसीन नामक व्यक्ति के घर के बाहर जमा हो गया। लोगों का आरोप है कि तहसीन ने ऊँचे मुनाफे का लालच देकर कई लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की है। बताया जाता है कि तहसीन के पिता सत्ताधारी दल से जुड़े एक स्थानीय नेता हैं।

निवेशकों का कहना है कि तहसीन ने उन्हें विश्वास दिलाया था कि उसकी स्कीम में पैसा लगाने पर हर महीने बढ़िया रिटर्न मिलेगा। शुरुआती महीनों में सब कुछ सही चलता रहा — लोगों को नियमित भुगतान मिला, जिससे भरोसा और बढ़ गया। लेकिन कुछ समय बाद रकम आना बंद हो गई। जब लोग अपना पैसा मांगने पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि तहसीन किसी हादसे में घायल हो गया है और अक्टूबर तक समय मांगा गया। निवेशकों ने भरोसा करते हुए अक्टूबर तक इंतजार किया, परंतु तय समय बीत जाने के बाद भी पैसे नहीं लौटाए गए, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने उसके घर के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

इसी मामले में बीएसएफ के एक सेवानिवृत्त अधिकारी ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले 3 लाख रुपये का निवेश किया था। शुरुआती लाभ देखकर उन्होंने और भी रकम लगाई, जिससे उनका कुल निवेश 41 लाख रुपये तक पहुंच गया। अब उन्हें कोई भुगतान नहीं मिल रहा है। अधिकारी का कहना है कि उनके भरोसे पर कई और लोगों ने भी निवेश किया, जिनका पैसा अब फँस गया है। उनका आरोप है कि इस गोरखधंधे में कुल सात लोग शामिल हैं और ठगी की कुल रकम 450 करोड़ रुपये से अधिक की हो सकती है। उन्होंने बताया कि वे इस मामले में स्थानीय विधायक से मिल चुके हैं, जिन्होंने भरोसा दिलाया है कि मूलधन वापस दिलाने का प्रयास किया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है।

वहीं बड़तला इलाके की रहने वाली मौटुसी दत्ता नामक एक महिला ने बताया कि वह बेरोजगार हैं और उन्होंने अपने सोने के गहने गिरवी रखकर 20 लाख रुपये लगाए थे। शुरुआती महीनों में उन्हें भी लाभ मिला, लेकिन बाद में भुगतान बंद हो गया। जब उन्होंने रकम लौटाने की मांग की, तो उनके साथ धक्का-मुक्की की गई। महिला ने बताया कि उन्होंने आसनसोल नॉर्थ थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करा दी है और न्याय की उम्मीद कर रही हैं।

Leave a comment