नोकरी का झांसा, कैश की चोरी — शातिर ठगों ने कार्यालय बंद कर भाग निकला

Share This News

धनबाद (DHANBAD): मौजूदा दौर में बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे युवाओं को अब रोजगार की तलाश में ठगी का भी सामना करना पड़ रहा है। ताज़ा मामला बैंक मोड़ थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां गल्फ देशों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बिहार और झारखंड के 40 से ज्यादा युवाओं से लाखों रुपये की ठगी की गई है। पीड़ितों के अनुसार, नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे 40 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक वसूले गए और बदले में उन्हें नकली फ्लाइट टिकट पकड़ा दिए गए।

जब ठगे गए युवक बैंक मोड़ स्थित राम प्लाज़ा के चौथी मंज़िल पर बने “यस इंडिया ओवरसीज़” नामक कंपनी के दफ्तर पहुंचे, तो वहां ताला लटका मिला। पूछताछ करने पर पता चला कि संचालक ऑफिस बंद कर चाबी लेकर फरार हो चुका है। इसके बाद पीड़ितों ने मामले की शिकायत स्थानीय थाना में दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कंपनी के मालिक को पूछताछ के लिए बुलाया है और जांच शुरू कर दी है। अब देखना यह होगा कि क्या इन ठगे गए युवाओं को न्याय मिल पाता है या नहीं।

Leave a comment