Breaking News

धनबाद के प्रधानखंता रेलवे स्टेशन पर कुड़मी समाज का रेल ट्रैक पर प्रदर्शन शुरू,कुड़मी जाति को एसटी दर्जा देने की माँग कर रहे आंदोलनकारी, जिला पुलिस,रेल पुलिस रेलवे ट्रैक से लोगो को हटाने का कर रही प्रयास

Share This News

बृहद झारखंड आदिवासी कुड़मी मंच द्वारा कुड़मी जाति को एसटी दर्जा की माँग को लेकर पूर्व घोषित रेल टेका डहर छेका आंदोलन को लेकर सेकड़ो लोग आंदोलन पर उतर आए है। धनबाद के प्रधानखंता रेलवे स्टेशन सेकड़ो लोग पहुँच गए।आंदोलनकारी हावड़ा–दिल्ली रेल मार्ग पर ट्रैक जाम कर जोरदार प्रदर्शन कर रहे है।जिससे आवाजाही रेलवे की बाधित हो गई है।मादर ढोल लेकर आंदोलन कर रहे है।रेल पटरी में बैठ केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए एसटी दर्जा देने की माँग कर रहे।रेल परिचालन बाधित होने पर जिला पुलिस,रेल पुलिस आंदोलनकारियो को पटरी से हटाने में जुटी है। रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है।आंदोलनकारी कुड़मी जाति को अनुसूचित जनजाति (एसटी) की सूची में शामिल करने और कुड़माली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में दर्ज करने की मांग पर अड़े हुए है।

आंदोलन कर रहे लोगो का कहना है कि 75 साल से कुड़मी जाति अपनी माँग सरकार के सामने रख रहे है।लेकिन सरकार उनकी माँग को लेकर गम्भीर नही है।शांति पूर्ण तरीके से अपनी माँग के लिये रेल ट्रैक को बाधित किये है।अपनी माँग के लिये अगर लाठी खानी पड़ी जेल जाना पड़ा तो जाएंगे।

कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट

https://www.facebook.com/share/v/16wnKELXBd

https://www.instagram.com/reel/DO0mwuNCU0_/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MWMzazdpOGc1aHBkeQ==

Leave a comment