आइसीआइसीआइ बैंक ने राज्य पुस्तकालय को भेंट की आवश्यक सामग्रियां

Share This News

आइसीआइसीआइ बैंक की धनबाद शाखा ने आज मास्टर सोबरन मांझी राज्य पुस्तकालय में पाठकों की सुविधा के लिए आरओ वाटर फील्टर, ट्यूबलाईट, एलईडी बल्ब, पंखा, स्ट्रीट लाईट एवं पानी की टंकी उपलब्ध कराई।

इसकी जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अभिषेक झा ने बताया कि इन सामग्रियों से प्रतिदिन 50 पाठकों हेतु आवासन क्षमता की वृद्धि हुई। इस पुनीत कार्य के लिए उन्होंने बैंक के जोनल हेड श्री अरनब दत्ता, रीजनल हेड श्री राजेश कुमार मिश्रा व श्री राकेश कुमार, श्री कुमार श्रीकांत के प्रति आभार व्यक्त किया।

इससे पहले सभी पदाधिकारियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया। वहीं पुस्तकालय में अध्ययनरत पाठकों ने बैंक के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया।

बैंक के पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी पुस्तकालय के विकास में यथासम्भव योगदान देते रहेंगे

कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट

Leave a comment