रेलवे स्टेडियम, धनबाद में अंतर विभागीय फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का शुभारम्भ।

Share This News

आज दिनांक 12.09.25 को रेलवे स्टेडियम, धनबाद में अंतर विभागीय फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रतिभागी टीमों द्वारा अपने-अपने ध्वज/बैनर के साथ मार्च पास्ट से हुई।
मंडल रेल प्रबंधक श्री अखिलेश मिश्र द्वारा उपस्थित मंडल के अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं खिलाड़ियों को संबोधित किया गया | उन्होंने कहा कि खेल केवल ट्रॉफी या मेडल जीतने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह अनुशासन, टीम वर्क और धैर्य सिखाता हैं। विशेषकर फुटबॉल ऐसा खेल है जो लोगों को जोड़ता है और सोच, तालमेल व रणनीति की मांग करता है। यह टूर्नामेंट निश्चित रूप से डिवीजन की प्रतिभाओं को सामने लाएगा और युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करेगा। साथ ही उन्होंने सभी टीमों को शुभकामनाएँ दीं। इसके उपरांत उनके द्वारा गुब्बारे उड़ाकर एवं गेंद को किक कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के उपरांत टूर्नामेंट का पहला फुटबॉल मैच कैरेज एंड वैगन विभाग एवं ऑपरेटिंग विभाग की टीमों के बीच खेला गया जिसमें ऑपरेटिंग विभाग ने 3-0 से कैरेज एंड वैगन विभाग को हराया ।

कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट

Leave a comment