पूर्व मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर में दि. 01.09.2025 से
26.09.2025 तक आयोजित राजभाषा पखवाड़ा-2025 के क्रम में आज दि.
12.09.2025 को राजभाषा क्विज प्रतियोगिता (कर्मचारियों के लिए) का
आयोजन संपन्न हुआ. इस क्विज प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के
कर्मचारियों ने भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री अनिल
कुमार शर्मा, राजभाषा अधिकारी/पूमरे/हाजीपुर ने प्रतियोगिता में शामिल
होने वाले प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी.
इस प्रतियोगिता में कुल 06 पुरस्कार हैं : प्रथम, द्वितीय, तृतीय
एवं तीन प्रेरणा पुरस्कार. प्रतियोगिता में हिंदी से अंग्रेजी, अंग्रेजी से हिंदी,
राजभाषा नियम-उप-नियम आदि संबंधी प्रश्न प्रतिभागियों से पूछे गए.
राजभाषा अधिकारी ने मौके पर ही इस प्रतियोगिता का परिणाम घोषित
किया. इंजीनियरी विभाग के मो. आमिर परवेज, वरि.
सेक्शन इंजीनियर एवं श्री शशिकान्त सिंह, कार्याधी को प्रथम स्थान,
भंडार विभाग के श्री अजय कुमार सिंह, निजी सचिव को द्वितीय स्थान
एवं निर्माण संगठन के श्री अनिल कुमार सिंह, कार्याधी व श्री विकास
कुमार, मुख्य विधि सहायक को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. साथ ही सुरक्षा
विभाग के श्री रवि कुमार झा, प्रधान आरक्षी, कार्मिक विभाग के श्री
सुशान्त प्रसाद, मुख्य कार्याधी, मो. शहबाज कार्याधी एवं सिगनल विभाग
के श्री कुमार अनिल चन्द्र, मुख्य कार्याधी को प्रेरणा पुरस्कार प्राप्त हुआ.
आज के कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन श्री अनिल कुमार
शर्मा राजभाषा अधिकारी द्वारा किया गया.
कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट