अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर धनबाद में रैली, निरक्षरता मिटाने का संकल्प

Share This News

धनबाद। अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर धनबाद में सोमवार को ज्ञान विज्ञान समिति और पंचायत साक्षरता प्रेरक संघ की ओर से साक्षरता जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली रणधीर वर्मा स्टेडियम गोल्फ ग्राउंड से शुरू होकर धनबाद नगर निगम होते हुए रणधीर वर्मा चौक तक पहुंची, जहां सभा का आयोजन किया गया।

इस मौके पर पंचायत साक्षरता प्रेरक संघ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद हफ़ीजुल अंसारी ने कहा कि निरक्षरता किसी भी समाज के लिए कलंक है। उन्होंने बताया कि रैली का उद्देश्य लोगों को शिक्षा और साक्षरता के महत्व के प्रति जागरूक करना है। संघ के सभी सदस्य इस रैली में शामिल हुए और हाथों में बैनर, पोस्टर और नारे के माध्यम से आम लोगों से शिक्षा को अपनाने की अपील की।

रैली में शामिल प्रतिभागियों ने कहा कि शिक्षा हर नागरिक का मौलिक अधिकार है और इसके बिना सामाजिक एवं आर्थिक विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए साक्षरता ही पहला कदम है।

कार्यक्रम में यह संदेश दिया गया कि निरक्षरता को दूर करने के लिए केवल सरकार ही नहीं बल्कि समाज के हर वर्ग को मिलकर काम करना होगा। रैली के माध्यम से लोगों को यह भी समझाया गया कि शिक्षा केवल बच्चों तक सीमित नहीं है बल्कि हर आयु वर्ग के लोगों के लिए जरूरी है।

कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट

Leave a comment