धनबाद, 21 दिसंबर 2024: कांग्रेस नेता इजहार बिहारी ने महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि गांधी जी के देश में गांधी जी के भेस में जनता पर महंगाई का यह बोझ निंदनीय है। उन्होंने आरोप लगाया कि महंगाई के कारण आज आम जनता के लिए बुनियादी चीजें जैसे लहसुन, आलू, प्याज तक पहुंच से बाहर हो रही हैं।
इजहार बिहारी ने कहा, “पिछले दस वर्षों से महंगाई ने गरीब और आम जनता का खून चूसने का काम किया है। यह महंगाई डायन बनकर गरीबों का शोषण कर रही है, और इसके बारे में सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।”
उन्होंने केंद्र सरकार से महंगाई और बेरोजगारी पर तत्काल बिल लाने की मांग की, ताकि जनता को राहत मिल सके। साथ ही, उन्होंने यह भी आग्रह किया कि महंगाई के नियंत्रण के लिए ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों को सक्रिय किया जाए और आम जनता को राहत प्रदान की जाए।