धनबाद, 17 दिसंबर 2024: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया।
जनता दरबार में एक सेवानिवृत्त व्यक्ति ने उपायुक्त को बताया कि वर्ष 2017 में उनकी पुनरीक्षित पेंशन और ग्रेच्युटी का भुगतान एसबीआई की डुमरा मोड़ शाखा को भेजा गया था। काफी समय बाद बैंक ने दोनों प्राधिकार पत्रों के खो जाने की जानकारी दी।
बैंक से प्राधिकार पत्र खोने का प्रतिवेदन मांगा गया, लेकिन बैंक ने अब तक न तो कोई रिपोर्ट दी और न ही पेंशन एवं ग्रेच्युटी का भुगतान किया। इस शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उपायुक्त माधवी मिश्रा ने एसबीआई के चीफ मैनेजर को फोन पर निर्देशित किया कि वे शीघ्र ही कागजात उपलब्ध कराएं और पीड़ित की समस्या का समाधान करें।
जनता दरबार के दौरान विभिन्न प्रकार की शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें शामिल हैं:सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण।राशन कार्ड में नाम जोड़ने की समस्याएं।बेड़ा नियामतपुर से सुवरियां तक बनी कम गुणवत्ता वाली सड़क की जांच।दबंगों द्वारा जमीन हड़पने और रास्ता अवरुद्ध करने की शिकायतें।दाखिल-खारिज आवेदन बार-बार रद्द होने की समस्या।
उपायुक्त ने सभी शिकायतों पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।
जनता दरबार के दौरान सामाजिक सुरक्षा निदेशक श्री नियाज अहमद सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
जनता दरबार के माध्यम से आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन की तत्परता को सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है।