Breaking News

धनबाद: ‘पोषण भी, पढ़ाई भी’ कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं का बैचवार प्रशिक्षण जारी

Share This News

धनबाद, 17 दिसंबर 2024: जिले में बच्चों के समग्र विकास के लिए ‘पोषण भी, पढ़ाई भी’ कार्यक्रम के अंतर्गत बाल विकास परियोजनाओं के बैचवार प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डीआरडीए सभागार, मिश्रित भवन, धनबाद में आयोजित हुआ।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 5 दिसंबर से 21 दिसंबर 2024 तक चल रहा है, जिसमें धनबाद जिले की सभी बाल विकास परियोजनाओं की 500 आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण का संचालन NIPCCD लखनऊ से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से किया जा रहा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनिता कुजूर ने बताया कि “पोषण भी, पढ़ाई भी” का मुख्य उद्देश्य स्वस्थ और पोषित बच्चे, उज्ज्वल भविष्य, शिक्षा में सुधार और समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए बच्चों को बेहतर पोषण प्रदान कर उनकी शारीरिक और मानसिक विकास में मदद की जाएगी ताकि वे अपनी पढ़ाई में बेहतर कर सकें और जीवन में सफल हो सकें। इसके साथ ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है ताकि बच्चे अपने भविष्य के लिए मजबूत नींव तैयार कर सकें।

इस कार्यक्रम के माध्यम से पोषण और शिक्षा के महत्व के प्रति समाज में व्यापक जागरूकता फैलाने का भी प्रयास किया जा रहा है।

इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनिता कुजूर, सभी सीडीपीओ, मास्टर ट्रेनर, सुपरवाइजर और आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित रहीं।

Leave a comment