Breaking News

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में01 से 15 अगस्त, 2025 तक स्वच्छता अभियान

Share This News

आजादी का जश्न, स्वच्छता के संकल्प के साथ मनाने हेतु रेल मंत्रालय द्वारा सम्पूर्ण भारतीय रेल पर 01 से 15 अगस्त, 2025 तक स्वच्छता अभियान चलाये जाने का निर्णय लिया गया है। इस स्वच्छता अभियान के दौरान रेलवे स्टेशनों, प्लेटफॉर्मों, सर्कुलेटिंग एरिया तथा रेलवे पटरियों के आस-पास साफ-सफाई तथा विशेष रूप से कचरों के निस्तारण पर विशेष अभियान चलाया जायेगा। स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत 01 से 03 अगस्त, 2025 तक रेलवे कर्मचारियों और उनके परिवारों को स्वच्छता की शपथ दिलाई जाएगी तथा 04 अगस्त, 2025 से ‘‘स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता‘‘ स्लोगन के साथ स्टेशनों, कॉलोनियों एवं कार्यालय में स्वच्छता से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये लायेंगे ।

इसी क्रम में पूर्व मध्य रेल के पांचों मण्डलों पर कर्मचारियों एवं अधिकारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। रेलवे कर्मचारियों तथा उनके परिजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु “स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत” नारे के साथ प्रातः स्वच्छता रथ/प्रभात फेरी निकाली गयी । साथ ही सभी मंडलों में स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो घूम-घूम कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे । रेलवे कर्मचारियों, स्काउट-गाइड के सदस्यों, एनजीओ, सामाजिक संगठनों और स्कूली बच्चों की मदद से नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर रेल यात्रियों सहित आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जायेगा। रेल कर्मयोगियों के लिए ईएनएचएम अधिकारियों द्वारा कार्यशाला और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। रेलवे स्टेशनों तथा अन्य उचित स्थानों पर स्वच्छता विषय पर सेल्फी बूथ बनाए जाएंगे।

स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत 04 अगस्त, 2025 से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये लायेंगे, जिसमें रेलवे परिसर व आसपास के क्षेत्रों में मशहूर हस्तियों/प्रभावशाली व्यक्तियों की मदद से संयुक्त श्रमदान का आयोजन किया जाएगा। रेल यात्रियों से कोच और स्टेशन को स्वच्छ रखने में सहयोग हेतु अपील की जायेगी तथा जनउद्घोषणा प्रणाली और ट्रेनों में घोषणाओं के माध्यम से यात्रियों को स्वच्छता शपथ लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। एनजीओ, चौरिटेबल संस्थानों, स्काउट्स व गाइड्स, यूनियनों और सभी कर्मचारियों की भागीदारी से स्टेशनों पर स्वच्छता बनाये रखने हेतु तथा रेलवे कॉलोनियों/कार्यालयों एवं अन्य संस्थानों में स्वच्छता और रखरखाव पर कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। शहरी निकायों के सहयोग से शहरों में रेलवे ट्रैक के प्रवेश और निकास बिंदुओं की सफाई की जाएगी। इस दौरान मैकेनाइज्ड क्लीनिंग मशीनों, उपकरणों, सुरक्षा किट की उपलब्धता और कार्यशीलता सुनिश्चित की जाएगी। स्टेशनों पर पर्याप्त डस्टबिन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी और कचरे को अलग-अलग एकत्र करने हेतु अलग डस्टबिन रखे जाएंगे।

इसके अतिरिक्त यात्रियों को डस्टबिन का उपयोग करने जागरूक किया जायेगा। स्टेशन परिक्षेत्र और रेलवे कार्यालयों में दिव्यांगों की प्रसाधन तक सुगम पहुँच सुनिश्चित की जाएगी। यात्रियों की भागीदारी के साथ ‘स्वच्छता हस्ताक्षर अभियान’ चलाया जायेगा। सभी इमारतों, कॉलोनियों और कार्यालयों की गहन सफाई की जायेगी। प्लास्टिक के उपयोग को हतोत्साहित किया जाएगा तथा स्टेशनों को प्लास्टिक-मुक्त बनाने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। प्लास्टिक बोतल क्रशर मशीनों का उपयोग करने के लिए यात्रियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। स्वच्छता कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाएंगे। स्टेशनों के आसपास की कैंटीन, फूड स्टॉल आदि की सफाई की जाएगी। बेस किचन, पैंट्री, फूड प्लाजा आदि की सफाई की जाएगी और खाद्य विक्रेताओं, रसोइयों, कैन्टीन कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाएगा। पैंट्रीकारों का निरीक्षण कर कर्मचारियों में स्वच्छता और हाइजीन की जागरूकता फैलाई जाएगी। रेलवे परिसर में जलाशयों की सफाई की जाएगी, जल शोधन संयंत्रों की भी जांच की जाएगी तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। रेलवे भूमि/कॉलोनियों में वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा। बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्वच्छता कर्मचारियों का चयन 13.08.2025 तक किया जाएगा और स्वतंत्रता दिवस पर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

Leave a comment