Breaking News

यह तो होना ही था झारखंड में कोई आश्चर्यजनक बात नहीं है,JSSC कार्यालय के घेराव के दौरान पुलिस का लाठीचार्ज, कई छात्र घायल, कई हिरासत में

Share This News

रांची, 16 दिसंबर 2024-:झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) कार्यालय का घेराव करने जा रहे छात्रों पर पुलिस ने नामकुम बाजार में लाठीचार्ज किया। इस दौरान कई छात्रों के घायल होने की खबर है। पुलिस ने प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे देवेंद्रनाथ महतो समेत कई लोगों को हिरासत में भी लिया है।घटना के बाद पूरे इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।

प्रदर्शनकारी छात्रों का आरोप है कि CGL परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है और मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन होने के बावजूद परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। छात्रों ने इस परीक्षा की सीबीआई जांच और इसे रद्द करने की मांग की है।

गौरतलब है कि JSSC कार्यालय में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम चल रहा है, जिसके विरोध में हजारों छात्र कार्यालय के महाघेराव में जुटे थे। प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सीएम हाउस, राजभवन, सचिवालय और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

छात्रों का कहना है कि उनकी आवाज को दबाने के लिए पुलिस ने अन्यायपूर्ण तरीके से लाठीचार्ज किया, जिसमें कई छात्र घायल हुए हैं। इस घटना से नाराज छात्रों ने जल्द ही बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।

घटना के बाद से राजनीतिक दलों ने भी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। विपक्षी दलों ने पुलिसिया कार्रवाई की निंदा करते हुए छात्रों की मांगों पर उचित जांच की बात कही है।स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और प्रशासन हालात पर काबू पाने के लिए अलर्ट मोड में है।

Leave a comment