धनबाद, 16 दिसंबर 2024-:स्वस्थ माता और बच्चे के लिए टीकाकरण अत्यंत आवश्यक है। स्वास्थ्य विभाग को घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करना चाहिए और सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर नियमित टीकाकरण अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना होगा। उक्त बातें उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने न्यूमोकोकल कॉन्जुगेट वैक्सीन के 14 वैलेंट के शुभारंभ समारोह में कहीं।
उपायुक्त ने कहा कि टीकाकरण के कार्यक्रम में एक भी बच्चा छूटना नहीं चाहिए। स्वास्थ्य कर्मियों को कड़ी मेहनत कर लोगों को जागरूक कर टीकाकरण केंद्र तक लाना होगा। उन्होंने माता और बच्चों के कुपोषण को खत्म करने के लिए उन्हें कुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी) तक लाने की भी अपील की।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के एसएमओ डॉ अमित कुमार ने बताया कि नवंबर 2024 तक धनबाद जिले में टीकाकरण की उपलब्धि 96% रही, जबकि हेपेटाइटिस बी का टीकाकरण 94% रहा। उन्होंने ए.ई.एफ.आइ. (टीकाकरण के बाद के प्रतिकूल प्रभाव), ग्लोबल वैक्सीन एक्शन प्लान और क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम पर विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में न्यूमोकोकल कॉन्जुगेट वैक्सीन के 14 वैलेंट का टीका बच्चों को लगाकर अभियान की शुरुआत की गई। इसके साथ ही “ए.ई.एफ.आइ. सर्विलांस एंड रिस्पॉन्स” नामक पुस्तक का विमोचन भी किया गया।
समारोह में उत्तरी छोटानागपुर के क्षेत्रीय उप निदेशक डॉ सिद्धार्थ सनयाल, सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन, डीआरसीएचओ डॉ रोहित गौतम, डॉ रवि रंजन झा, डॉ सुनिल कुमार समेत धनबाद जिले के विभिन्न प्रखंडों के एमओआईसी और स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित रहे।