Breaking News

मोकामा और पटना के मध्य चलने वालीगाड़ी सं. 63221/63222 मोकामा-पटना-मोकामा मेमू का24.07.25 से 10.08.25 तक गुलजारबाग स्टेशन पर अस्थायी ठहराव

Share This News

श्रावणी मेला के दौरान यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर मोकामा और पटना के मध्य चलने वाली गाड़ी सं. 63221/63222 मोकामा-पटना-मोकामा मेमू का दिनांक 24.07.2025 से 10.08.2025 तक गुलजारबाग स्टेशन पर 01 मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान किया गया है । इस दौरान गाड़ी सं. 63221 मोकामा-पटना मेमू 07.05 बजे गुलजारबाग स्टेशन पहुंचेगी तथा 07.06 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इसी तरह गाड़ी सं. 63222 पटना-मोकामा मेमू 18.26 बजे गुलजारबाग पहुंचेगी और 18.27 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

Leave a comment