Breaking News

धनबाद: संस्कार भारती के कला साधक संगम के तहत नृत्य-संगीत कार्यक्रम का भव्य आयोजन

Share This News

धनबाद। साहित्य और कला को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती द्वारा आगामी 27 से 29 दिसंबर 2024 को रांची में आयोजित होने वाले कला साधक संगम के मद्देनजर रविवार, 15 दिसंबर 2024 को संस्कार भारती धनबाद महानगर की ओर से नृत्य एवं संगीत का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन डॉ. हेडगेवार स्मृति भवन, जगजीवन नगर, सरायढेला में शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक हुआ।

कार्यक्रम की भव्य शुरुआत और प्रस्तुतियां

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्कार भारती ध्येय गीत से हुआ। इसके बाद स्थानीय कलाकारों द्वारा शानदार नृत्य एवं संगीत प्रस्तुत किए गए।गायन: निशिता नीरज, निर्झर बक्शी, निधि सांवरिया, राजदीप चटर्जी और अभिषेक सांवरिया ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।भजन प्रस्तुति: संस्कार भारती के सुप्रतिष्ठित कलाकार इंद्रजीत चटर्जी ने भजन की सुमधुर प्रस्तुति दी।रविंद्र संगीत: कुमकुम बैनर्जी गोष्ठी द्वारा रविंद्र संगीत की प्रस्तुति दी गई।लोकगीत: अजय बौरी ग्रुप ने अपनी धमाकेदार लोकगीत प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में चार चांद लगाए।

कार्यक्रम का संयोजन नीरज प्रसाद और सुवर्णा बैनर्जी द्वारा किया गया। समापन वंदे मातरम के समूह गान के साथ हुआ, जिसने कार्यक्रम में देशभक्ति का रंग भर दिया।

इस अवसर पर संस्कार भारती के केंद्रीय अधिकारी बिंदेश्वरी चौरसिया, ब्रम्हानंद दसोंदी और इंद्रजीत सिंह उपस्थित रहे। साथ ही धनबाद महानगर अध्यक्ष डॉ. प्रशांत कुमार, मंत्री संजय सेनगुप्ता, सह मंत्री धीरज शर्मा, कृष्ण कुमार, संयोजक नीरज प्रसाद, चंदन पाल, विकास कांति खान, शशि भूषण श्रीवास्तव और शिव शंकर धर सहित संगठन के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम को दर्शकों ने खूब सराहा और इसे कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

Leave a comment