Breaking News

भाजपा का सिंबल छोड़ दे तो राज सिन्हा जी नहीं जीत सकते अपने वार्ड का चुनाव… डॉ नीलम मिश्रा

Share This News

झामुमो केंद्रीय सदस्य सह केंद्रीय मीडिया पैनलिस्ट डॉ नीलम मिश्रा ने धनबाद विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि, माननीय राष्ट्रपति जी का धनबाद में आगमन होने जा रहा है इसे राज्य सरकार ऐतिहासिक और भव्य बनाना चाहती है और यह सरकारी प्रोटोकॉल भी है कि जिले का उच्च स्तरीय निरीक्षण, साज सजावट एवं अतिक्रमण मुक्त यातायात किया जाए, तो इसमें धनबाद विधायक इतने बिलबिला क्यों रहे हैं क्या उन्हें माननीय राष्ट्रपति जी का आगमन बर्दाश्त नहीं है क्या? या फिर राष्ट्रपति एक आदिवासी महिला है इसलिए उनका भव्य स्वागत उन्हें बर्दाश्त नहीं है क्या?

यदि धनबाद की जनता के प्रति उतनी संवेदना थी तो उनके विधायक रहते धनबाद से एम्स जैसी संस्था एयरपोर्ट जैसा मूलभूत सुविधा धनबाद से कैसे छीन गया इसका जवाब क्यों नहीं देते धनबाद विधायक।

विधायक जी सस्ती लोकप्रियता लेना बंद करें यह धनबाद की जनता है, सब जानती है, अब आप भाजपाइयों के झांसे में नहीं आने वाली।

कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट

Leave a comment