बोकारो। एसजेएएस सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के द्वारा रविवार को सेक्टर-4 में नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में 250 से अधिक लोगों का ईसीजी, शुगर, बीपी, SPO2, आरबीएस, हाइट और वेट का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही जरूरतमंद लोगों को आवश्यक दवाइयां और ORS का भी मुफ्त वितरण किया गया।
स्वास्थ्य सेवाओं का व्यापक लाभ
अस्पताल की ओर से कैंप में 4 नर्स, 2 आईसीयू टेक्निशियन और 15 अन्य कर्मचारी मौजूद थे, जिन्होंने शिविर के संचालन में अहम भूमिका निभाई।
हैप्पी स्ट्रीट’ मेले के अंतर्गत कैंप
बोकारो SAIL द्वारा आयोजित ‘हैप्पी स्ट्रीट’ मेले के एक माह के कार्यक्रम के अंतर्गत हर रविवार एसजेएएस सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल द्वारा नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर अस्पताल के निदेशक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि एसजेएएस सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल झारखंड का सबसे प्रगतिशील अस्पताल है। यहां न्यूनतम वर्ग के लोग भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में 24×7 आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध हैं और 40 डॉक्टर पूर्णकालिक सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
जनता को मिला लाभ
नि:शुल्क कैंप का लाभ उठाने आए लोगों ने एसजेएएस अस्पताल के इस प्रयास की सराहना की और ऐसे शिविरों के आयोजन की निरंतरता की मांग की।एसजेएएस सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल द्वारा इस तरह के स्वास्थ्य कैंप का आयोजन समाज के स्वास्थ्य कल्याण की दिशा में एक सराहनीय पहल है।