Breaking News

रांची: कन्या पाठशाला स्कूल के बाहर छात्राओं के साथ छेड़खानी, सीएम ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

Share This News

रांची। राजधानी रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में कन्या पाठशाला स्कूल के बाहर छात्राओं के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस पर संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

छेड़खानी से दहशत में छात्राएं

सूत्रों के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से बदमाशों द्वारा स्कूल के बाहर छात्राओं के साथ लगातार छेड़खानी और उनके अंग छूने तक का प्रयास किया जा रहा था। इससे छात्राओं में डर और दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना के बाद कई छात्राओं और अभिभावकों ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच

पुलिस ने स्कूल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला है, जिसमें बदमाश की हरकतें कैद हो गई हैं। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने बदमाश की पहचान करने का दावा किया है। पुलिस की एक टीम को संभावित ठिकानों पर भेजा गया है।

मुख्यमंत्री का सख्त रुख

घटना के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसे गंभीर मामला बताते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि छात्राओं की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पुलिस की अपील

कोतवाली थाना प्रभारी ने अभिभावकों और छात्राओं से अपील की है कि वे बेझिझक अपनी शिकायत दर्ज कराएं। पुलिस की ओर से स्कूल के बाहर गश्त बढ़ा दी गई है और छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए जा रहे हैं। इस घटना ने शहर में छात्राओं की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है। पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

Leave a comment