Breaking News

रांची: जमीन कारोबारी मधु राय की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत

Share This News

रांची। राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित रिंग रोड कवाली ओवरब्रिज के पास रविवार को दिनदहाड़े जमीन कारोबारी लाल मधुसूदन राय उर्फ मधु राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से इलाके में सन्नाटा छा गया और रिंग रोड पर अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह पूरी वारदात फिल्मी अंदाज में अंजाम दी गई, जिससे स्थानीय लोग स्तब्ध रह गए।

घटना रविवार की दोपहर 12:00 से 12:30 बजे के बीच की बताई जा रही है। मधु राय, जो राजाउलातू उनीडीह निवासी थे, अपने घर से नामकुम पतराटोली स्थित गढ़ा ढाबा के लिए निकले थे। परिजनों को करीब 1 बजे हत्या की सूचना मिली, जिसके बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे।

अपराधियों ने की रेकी और ताबड़तोड़ फायरिंग

सूत्रों के अनुसार, बाइक सवार चार अपराधियों ने स्कूटी सवार मधु राय की रेकी की। मौका देखते ही कवाली ओवरब्रिज के पास अपराधियों ने पीछा करते हुए बीच सड़क पर उन्हें रोका और लगातार गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने करीब एक दर्जन गोलियां दागीं, जिससे मधु राय मौके पर ही स्कूटी सहित गिर पड़े और उनकी मौत हो गई।

घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती

हत्या की सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल, डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय, नामकुम थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद और टाटीसिलवे थाना प्रभारी मनोज कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और स्थिति को नियंत्रित किया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, जिससे रिंग रोड पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया।

पुलिस इस हत्या के पीछे जमीन विवाद समेत अन्य कारणों की जांच कर रही है। ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

यह घटना रांची में कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। पुलिस टीम ने छापेमारी शुरू कर दी है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

Leave a comment