धनबाद, 13 दिसंबर 2024:धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत सहयोगी नगर स्थित एक अपार्टमेंट में साइबर थाना पुलिस ने छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 मोबाइल फोन और 6 सिम कार्ड बरामद किए हैं।
ठगी का तरीका
साइबर अपराधी ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर प्रोसेसिंग फीस के बहाने लोगों से ठगी करते थे। पकड़े गए आरोपियों में दो अपराधी कन्नड़ भाषा बोलने में सक्षम हैं, जिन्हें ठगी के मास्टरमाइंड के द्वारा मासिक मानदेय दिया जाता था। ये अपराधी हिंदी, अंग्रेजी, कन्नड़ और मलयालम समेत कई भाषाओं में ठगी करने में माहिर हैं।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान1. सोनू पासवान (नालंदा, बिहार)2. भरत (बैंगलोर)3. बसंत (बैंगलोर)
साइबर डीएसपी का बयान
साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि पकड़े गए अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह गिरोह प्रतिबिम्ब एप के माध्यम से फोन नंबर जुटाते थे और लोन प्रोसेसिंग के नाम पर लोगों को ठगते थे।
पुलिस आरोपियों के नेटवर्क की जांच कर रही है और मास्टरमाइंड तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है। साइबर थाना पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और ऑनलाइन लोन या किसी भी संदिग्ध लिंक पर जानकारी साझा न करने की अपील की है।यह कार्रवाई साइबर अपराध पर रोक लगाने के दिशा में पुलिस की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।