रांची, 13 दिसंबर 2024: झारखंड विधानसभा के पहले सत्र के अंतिम दिन गुरुवार को डुमरी विधायक और झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKMM) के नेता जयराम महतो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में जयराम महतो विधानसभा परिसर के बाहर एक पत्रकार से तीखी बहस करते नजर आ रहे हैं।
क्या है मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, विधानसभा सत्र के बाद जब जयराम महतो मीडिया से बातचीत कर रहे थे, तभी किसी सवाल पर उनकी एक पत्रकार से कहासुनी हो गई। बहस के दौरान जयराम महतो के तीखे तेवर देखने को मिले। उन्होंने रिपोर्टर की ओर उंगली उठाते हुए अपनी बात जोरदार तरीके से रखी।
हालांकि, पूरी घटना के कारण का स्पष्ट खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि किसी सवाल को लेकर महतो असहज हो गए और फिर बहस बढ़ गई। देखते ही देखते मौके पर अन्य पत्रकार और विधायक भी जुट गए।
वायरल वीडियो ने मचाया बवाल
विधानसभा परिसर में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। वीडियो में जयराम महतो गुस्से में पत्रकार से बहस करते दिखाई दे रहे हैं, जबकि पत्रकार उन्हें शांत करने की कोशिश करता नजर आ रहा है।
विपक्ष ने साधा निशाना
वहीं, इस घटना को लेकर विपक्षी दलों ने जयराम महतो पर निशाना साधा है। एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “लोकतंत्र में पत्रकारों का सम्मान होना चाहिए। अगर विधायक ही मीडिया से इस तरह उलझेंगे, तो यह एक गलत संदेश देता है।”