धनबाद, 12 दिसंबर 2024: धनसार थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में गुरुवार को पानी और प्रदूषण की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान दो गुटों में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। एक ओर गुड्डू सिंह समर्थकों के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया, वहीं दूसरी ओर स्थानीय मजदूरों के दूसरे गुट ने काम बाधित होने का विरोध जताया।
प्रदर्शन की वजह
गुड्डू सिंह समर्थकों के साथ निवर्तमान पार्षद मेनका सिंह ने मीडिया को बताया कि क्षेत्र में पानी और प्रदूषण की समस्या गंभीर हो गई है। स्थानीय लोगों की मांग है कि बीसीसीएल प्रबंधन पास के तालाब में पानी भरने और प्रदूषण रोकने के लिए पानी का छिड़काव सुनिश्चित करे।> “यहां लगभग 5000 की आबादी तालाब के पानी पर निर्भर है, लेकिन बीसीसीएल पानी की आपूर्ति नहीं कर रहा है। प्रदूषण से लोग परेशान हैं और इसे रोकने के लिए पानी का छिड़काव बेहद जरूरी है। यह विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक समस्या का समाधान नहीं होता,” – मेनका सिंह।
काम बाधित होने पर विरोध
वहीं, प्रदर्शन के दौरान सुमन हांसदा के नेतृत्व में मजदूरों के दूसरे गुट ने विरोध जताया। सुमन ने बताया कि गुड्डू सिंह समर्थकों के विरोध के कारण लोडिंग पॉइंट का काम बाधित हो गया, जिससे मजदूरों की रोजी-रोटी पर संकट आ गया है।> “हम पानी और प्रदूषण की समस्या से इनकार नहीं कर रहे, लेकिन गुड्डू सिंह समर्थकों ने कांटा (लोडिंग पॉइंट) का काम रोक दिया है। यह काम हमारे जीवन का सहारा है। अगर उन्हें मैनेजमेंट से बात करनी है तो करें, लेकिन काम बंद करके मजदूरों को परेशान करना गलत है,” – सुमन हांसदा।
स्थिति नियंत्रण में
बवाल की सूचना मिलते ही सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया। दोनों पक्षों को शांत कराते हुए पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
मांग
प्रदर्शनकारी बीसीसीएल प्रबंधन से दो प्रमुख मांगें कर रहे हैं:1. तालाब में पानी की नियमित आपूर्ति की जाए।2. प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पानी का छिड़काव किया जाए।वहीं, मजदूरों ने मांग की है कि लोडिंग पॉइंट का काम बाधित न हो ताकि उनके रोजगार पर असर न पड़े।
विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में उत्पन्न यह विवाद स्थानीय प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है। दोनों गुटों की मांगों के समाधान के लिए जल्द ही प्रबंधन और प्रशासन के बीच बैठक होने की संभावना है।