अपर समाहर्ता ने सुनी जनता की समस्याएं, निष्पादन हेतु दिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश

Share This News

आज दिनांक 20 जून 2025 को अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार ने समाहरणालय में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों की शिकायतों को सुना। लोगों के आवेदनों को प्राप्त कर उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को शिकायत का निष्पादन करने के लिए निर्देशित किया।

■जनता दरबार में जबरन क्वार्टर हड़पने, बंदोबस्ती जमीन पर जबरन कब्जा करने, सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने, लोन की राशि सेटलमेंट करने, पारिवारिक सूची प्रमाण पत्र निर्गत करने, सरकारी तालाब जीर्णोद्धार में गड़बड़ी एवं अनियमितता के संबंध में, नाला निर्माण करने, जमीन का मुआवजा देने, अनुकंपा के आधार पर नियोजन देने, सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में नामांकन करने, होमगार्ड की बहाली करने एवं गलत तरीके से आम सभा करने समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए।

■उन्होंने लोगों को पूर्ण भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन नियमानुसार आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा।

कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट

Leave a comment