जल स्रोतों के संरक्षण और पुनरुद्धार को लेकर नीति आयोग के मिशन निदेशक श्री आनंद शेखर ने उपायुक्त के साथ की बैठक

Share This News

आज दिनांक 19 जून 2025 को नीति आयोग के मिशन निदेशक श्री आनंद शेखर के धनबाद जिला आगमन पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने उनका समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

■नीति आयोग के मिशन निदेशक श्री आनंद शेखर के द्वारा जल स्रोतों का संरक्षण और पुनरुद्धार के तहत धनबाद जिला अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने आकांक्षी प्रखंड के तहत चयनित गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल एवं महिला कल्याण, आधारभूत संरचना, डिजिटल गांव समेत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने विकास के लक्ष्यों को समय पर हासिल करने के लिए लंबित योजनाओं की पहचान कर त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए। साथ हीं आकांक्षी प्रखंड फेलो की नियुक्ति हेतु भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

■मौके पर एडीएम सप्लाई श्री जियाउल अंसारी, जिला योजना पदाधिकारी श्री मुकेश बाउरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोविंदपुर श्री ज़ाहिर आलम समेत डीएमएफटी की टीम मौजूद रही।

कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट

Leave a comment