धनबाद, 11 दिसंबर 2024: नगर पालिका (आम) निर्वाचन 2024 को लेकर पिछड़े वर्गों को आरक्षण देने की पात्रता निर्धारण के लिए बुधवार को धनबाद उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने अहम निर्देश जारी किए। उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारियों को वार्ड वार प्रगणक का गठन कर डोर टू डोर सर्वे शुरू करने का आदेश दिया है।
निर्देश के मुख्य बिंदु:
1. धनबाद नगर निगम और चिरकुंडा नगर परिषद के अंतर्गत अत्यंत पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग के संबंध में जानकारी अद्यतन मतदाता सूची के आधार पर प्रपत्र 1 से 3 में भरी जाएगी।2. पिछड़े वर्गों की राजनीतिक स्थिति का आंकलन करने के लिए पिछले दो चुनावों में अनारक्षित वर्ग के विरुद्ध चुने गए अत्यंत पिछड़ा वर्ग/पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधियों की जानकारी प्रपत्र 4 और 5 में संकलित की जाएगी।3. सर्वेक्षण का कार्य 31 दिसंबर 2024 तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।