Breaking News

धनबाद: कुख्यात अपराधी प्रिंस ख़ान का ऑडियो वायरल, महाबोधि मंदिर धमकी मामले से किया इनकार

Share This News

धनबाद, 11 दिसंबर 2024: बिहार के गया स्थित महाबोधि मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में कुख्यात अपराधी प्रिंस ख़ान का ऑडियो वायरल हुआ है। वायरल ऑडियो में प्रिंस ख़ान ने खुद को इस मामले में निर्दोष बताते हुए साजिश के तहत फंसाने की बात कही है।

वायरल ऑडियो में दी सफाई

ऑडियो में प्रिंस ख़ान ने दावा किया है कि किसी और ने उसे बदनाम करने के लिए यह साजिश रची है। उसने कहा, “मुझे इस मामले में जानबूझकर फंसाया जा रहा है। मंदिर को उड़ाने की धमकी देने से मेरा कोई संबंध नहीं है।”

बिहार पुलिस की जांच में तेजी

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले बिहार के गया जिले में महाबोधि मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी वाला ऑडियो वायरल हुआ था। इसके बाद बिहार पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की। बिहार पुलिस धनबाद पहुंच चुकी है और मामले की तह तक जाने के लिए झारखंड पुलिस के साथ समन्वय कर रही है।

धनबाद से रांची तक पुलिस की सक्रियता

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए झारखंड पुलिस भी अलर्ट हो गई है। रांची से लेकर धनबाद तक पुलिस टीमें जांच में जुटी हुई हैं और प्रिंस ख़ान से जुड़े तथ्यों को खंगाला जा रहा है।

पुलिस जांच जारी

गया पुलिस का कहना है कि वायरल ऑडियो की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके। वहीं धनबाद पुलिस ने भी स्थानीय स्तर पर जांच तेज कर दी है।

यह मामला धार्मिक स्थलों की सुरक्षा और अपराधियों के नेटवर्क को लेकर गंभीर चिंता पैदा करता है। पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि प्रिंस ख़ान दोषी है या किसी साजिश का शिकार।

Leave a comment