Breaking News

वैकल्पिक मार्ग पर रहे सुचारू यातायात व्यवस्था – उपायुक्त

Share This News

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने बैंक मोड़ फ्लाईओवर की मरम्मती को लेकर जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित वैकल्पिक रूट पर सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कई दिशा निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि जब तक फ्लाईओवर के दोनों लेन की मरम्मत पूरी नहीं हो जाती तब तक वैकल्पिक मार्ग के रणधीर वर्मा चौक, हिरापुर, बिनोद नगर, बरमसिया मोड़, बरमसिया ओवर ब्रिज, एफसीआई गोदाम, हावड़ा मोटर्स, फ्लाईओवर के वन वे मार्ग, रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर तथा अन्य ट्राफिक दबाव के चिन्हित स्थलों पर प्रतिनियुक्त फोर्स एवं स्वयंसेवकों को सतर्क रखें। वैकल्पिक मार्ग पर अतिक्रमण न हो, यह भी सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को युद्ध स्तर पर कार्य करने, समय पर उसे पूरा करने, कार्य की गुणवत्ता बरकरार रखने तथा व्यक्तिगत पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया।

वहीं स्कूलों की छुट्टी होने के बाद स्कूल बस एवं स्कूल वैन को सुगम तरीके से अपने गंतव्य की और रवाना करने, एफसीआई गोदाम के पास देर रात ट्रकों का परिचालन सुनिश्चित करने, खाली ट्रकों को सड़क के किनारे खड़ा नहीं करने देने का भी निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने माननीय मुख्यमंत्री के आगामी 20 मई 2025 के प्रस्तावित कार्यक्रम, गया पुल अंडरपास सड़क की मरम्मत, मटकुरिया से आरा मोड़ तक बन रहे फ्लाईओवर, फ्लैक्सिबल रोड बैरियर सहित अन्य बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए।

बैठक में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, सिटी एसपी श्री अजीत कुमार, नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, ट्रैफिक डीएसपी श्री अरविंद कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिवाकर सी द्विवेदी, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता श्री मिथिलेश प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अभिषेक झा व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Team PRD Dhanbad

Leave a comment