रेलवे बोर्ड ने कर्नाटक में दो अहम नई रेल परियोजनाओं के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे (FLS) को मंजूरी दे दी है। इनमें 162 किमी लंबी अलमट्टी–यादगीर रेल लाइन के सर्वे के लिए ₹4.05 करोड़ और 73 किमी लंबी भद्रावती–चिकजाजूर (चन्नगीरी के माध्यम से) रेल लाइन के सर्वे के लिए ₹1.825 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं। कुल लागत ₹5.875 करोड़ होगी।
अलमट्टी–यादगीर लाइन उत्तर कर्नाटक को प्रमुख आर्थिक गलियारों से जोड़ेगी, जबकि भद्रावती–चिकजाजूर लाइन से राज्य के मध्य भागों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। यह पहल राज्य में व्यापार, औद्योगिक विकास और यात्रियों की सुविधा को बढ़ावा देगी।
कुसुम न्यूज़ ब्यूरो से