Breaking News

महाप्रबंधक द्वारा रेलवे सुरक्षा बल को बोलेरो, कैमरा एवं माबाईल फोन किया गया वितरित

Share This News

हाजीपुर-15.05.2025

महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह द्वारा रेलवे सुरक्षा बल के Anti Human Trafficking Unit को बेहतर प्रदर्शन हेतु 08 बोलेरो गाड़ी, 22 कैमरा एवं 44 मोबाईल फ़ोन प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री अमरेश कुमार तथा मुख्य सुरक्षा आयुक्त के उपस्थिति में मंडलो को वितरित किया गया ।

विदित हो कि मानव तस्करी के विरुद्ध किये गए कार्यो को देखते हुए गृह मंत्रालय द्वारा रेलवे सुरक्षा बल की गठित मानव तस्करी के विरुद्ध इकाई (Anti Human Trafficking Unit-AHTU) के बेहतर प्रदर्शन के लिए फंड प्रदान किया गया था । इस फंड का उपयोग करते हुए 08 बोलेरो गाड़ी, 22 कैमरा एवं 44 मोबाईल फ़ोन का क्रय किया गया था ।

इन 08 बोलेरो में से दानापुर, धनबाद, सोनपुर तथा डीडीयू को 01-01 तथा समस्तीपुर एवं मुख्यालय को 02-02 गाड़ी तथा 22 कैमरों में से दानापुर को 02, धनबाद को 06, सोनपुर को 04, डीडीयू को 04 एवं समस्तीपुर को 06 कैमरों का वितरण किया गया । इसी प्रकार 44 मोबाईल फ़ोन में से दानापुर को 04, धनबाद को 11, सोनपुर को 08, डीडीयू को 08, समस्तीपुर को 11 तथा मुख्यालय को 02 मोबाईल फोन का वितरण किया गया।

(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

Leave a comment