Breaking News

विशेष दुकान से किताब, ड्रेस खरीदने का निजी स्कूल नहीं बना सकते दबाव – उपायुक्त

Share This News

किताब, ड्रेस, जुते, स्कूल बैग खरीदने में नहीं चलेगी निजी स्कूलों की मोनोपली

स्कूली बच्चों की सुरक्षा व वाहनों की फिटनेस से नहीं किया जाएगा समझौता

जिले के कोई भी निजी स्कूल विशेष दुकान से बच्चों के लिए किताब, ड्रेस, जूते, बैग इत्यादि खरीदने का दबाव अभिभावकों पर नहीं बना सकते। स्कूल कैंपस में भी किताब नहीं बेच सकते। किताबों की अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) की जांच करना आवश्यक है। कुछ निजी स्कूल द्वारा बिना एमआरपी छापे किताबें की बिक्री करना नियमों का घोर उल्लंघन है। ऐसे सभी निजी स्कूलों को नियमों का पालन करने और व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए दो सप्ताह का समय दें। इसके बाद नियमों का उल्लंघन करने वाले निजी स्कूलों की मान्यता रद्द करने की अनुशंसा करें।

उपरोक्त निर्देश उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने गुरुवार को जिला स्तरीय शुल्क समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया।

उपायुक्त ने कहा कि माननीय जनप्रतिनिधियों ने भी निजी स्कूलों की मनमानी से संबंधित विभिन्न शिकायतें की है।

उन्होंने कहा कि किताबों की एमआरपी की सत्यता जानने के लिए ऑनलाइन जांच करें। कहा कि गलती से की गई गलती को सुधारने के लिए निजी विद्यालयों को समय दिया जा सकता है, लेकिन जानबूझकर ऐसा करने वाले और किताब, ड्रेस, जुते, स्कूल बैग खरीदने में अपना एकाधिकार रखने वाले निजी स्कूलों के विरुद्ध जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा।

उपायुक्त ने कहा कि बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ना अभिभावकों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। निजी स्कूल द्वारा विभिन्न तरह की फीस लेना, नियम विरुद्ध अप्रत्याशित रूप से फीस में बढ़ोतरी करना इत्यादि अभिभावकों की जेब के साथ-साथ बच्चों पर भी दबाव बनाता है।

बैठक में माननीय सांसद धनबाद श्री ढुलू महतो ने स्कूल बसों की जांच करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कई निजी स्कूल रिजेक्टेड बस चलाते हैं।साथ ही बस, वैन व ऑटो ड्राइवर, स्कूल के गार्ड का चरित्र प्रमाण पत्र की जांच करने का भी अनुरोध किया।

वहीं माननीय विधायक धनबाद श्री राज सिन्हा ने निजी स्कूलों में बीपीएल ऐडमिशन में नियमों का पालन नहीं करने, विशेष मुद्रक की ऊंची कीमत देकर किताब खरीदने, स्कूल बैग का वजन तथा अन्य मनमानी से अवगत कराया।

बैठक के समापन से पूर्व उपायुक्त ने कहा कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा, स्कूली वाहनों की फिटनेस एवं स्कूल के गार्ड व अन्य कर्मियों के चरित्र प्रमाण पत्र से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बच्चों के स्कूल बैग के वजन की औचक जांच करने का भी निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, माननीय सांसद धनबाद श्री ढुलू महतो, माननीय विधायक धनबाद श्री राज सिन्हा, माननीय विधायक टुंडी के प्रतिनिधि श्री जगदीश प्रसाद चौधरी, माननीय विधायक झरिया के प्रतिनिधि श्री केडी पांडेय, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिवाकर सी द्विवेदी, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अभिषेक झा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री आयुष कुमार, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य श्री सुमंत कुमार मिश्रा, दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्राचार्या श्रीमती सरिता सिन्हा, श्री संतोष कुमार सिंह मौजूद थे।

Team PRD Dhanbad

kusum news

Leave a comment