Breaking News

भाजपा की ओर से धनबाद के सिटी सेंटर से विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई

Share This News

भारतीय सेना के
शौर्य गाथा को घर-घर पहुंचाने के लिए भाजपा की ओर से धनबाद के सिटी सेंटर से विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई. यह तिरंगा यात्रा सिटी सेंटर से रणधीर वर्मा चौक तक गई इसके बाद यात्रा सभा में तब्दील हो गई. इस यात्रा में मुख्य रूप से सांसद ढूलु महतो, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, धनबाद विधायक राज सिन्हा, झरिया विधायक रागिनी सिंह के अलावे भाजपा ग्रामीण एवं शहरी जिला अध्यक्ष सहित पूर्व सैनिक तथा सैकड़ों की संख्या में भाजपाई शामिल हुए. कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय और तिरंगा यात्रा जिंदाबाद के नारे लगाए। इस मौके पर सांसद ने कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा सेना के मनोबल को बढ़ाने के लिए आयोजित की गई.ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने हर देशवासी का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है। आतंकवादियों ने जिस प्रकार से निर्दोष लोगों की जाने लीं उसके खिलाफ केंद्र सरकार ने जिस प्रकार से कड़े कदम उठाये उसकी सरहाना आज पूरा देश कर रहा है.

कुसुम न्यूज़ ब्यूरो से

Leave a comment