उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने आज धनसार रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय का फिता काटकर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि निजी बैंकों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए आज सरकारी बैंक भी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है। धनबाद में बैंक का क्षेत्रीय कार्यालय खुलने से धनबाद का मान और महत्व बढ़ा है। साथ ही यह धनबाद के विकास के प्रति बैंक के प्रतिबद्धता को परिलक्षित करता है।
उपायुक्त ने बैंक का क्षेत्रीय कार्यालय खुलने से सभी को शुभकामनाएं दी तथा नियमों का पालन करते हुए लोगों की सेवा करने का अनुरोध किया।
मौके पर सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के आंचलिक प्रमुख (पटना जोन) श्री राजीव रंजन सिन्हा, क्षेत्रीय प्रमुख श्री विवेक कुमार पांडेय, मुख्य प्रबंधक श्री वाई.डी. मिश्रा, श्री चौधरी जयप्रकाश व अन्य अधिकारी तथा उद्यमी मौजूद थे।
Team PRD Dhanbad


