उपायुक्त के निर्देश पर वैकल्पिक मार्ग से हटाया गया अतिक्रमण

Share This News

बैंक मोड़ फ्लाइओवर की मरम्मत मंगलवार, 13 मई 2025 से शुरू होगी। इससे पहले उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राजेश कुमार, नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा एवं उनकी टीम तथा रेलवे के अधिकारियों ने वैकल्पिक मार्ग से अतिक्रमण दूर किया।

इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि 13 मई 2025 से बैंक मोड़ फ्लाईओवर की मरम्मत शुरू की जाएगी। इस दौरान जिला प्रशासन ने जो वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किया है उस पर सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अतिक्रमण दूर किया है।

टीम ने हीरापुर, बरमसिया, रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर तक अतिक्रमण दूर किया। मरम्मती के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए वैकल्पिक रूट पर नियमित निगरानी रखने के लिए पुलिस और नगर निगम की टीम क्षेत्र में लगातार गश्त करेंगी। अभियान के दौरान जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों से सड़क किनारे दुकान न लगाने की अपील भी की है।

कुसुम न्यूज़ ब्यूरो से

Leave a comment