झरिया : महेंद्र भगानिया के निधन की खबर से झरिया समेत कोयलांचल स्तब्ध है…उनके चाहनेवालों को ये सुनकर बहुत ही आघात लगा है एक ऐसा इंसान जो समाज को सदा जगाने का कार्य करता था ..
अपने हंसमुख ,मृदु स्वभाव और ज्ञान चपलता से जहां वे सबका दिल जीत लेते थे वहीं हिंदी ,अंग्रेजी और भोजपुरी, ,बंगाली , राजस्थानी गुजराती और मारवाड़ भाषाओं की गजब की पकड़ थी…हर विषय पर देश और दुनिया के विषय में स्पष्ट विचार रखते थे…एक कवि, पत्रकार और राष्ट भक्त मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में झरिया और कोयलांचल की सुख दुख की खबर हर पल सोशल मीडिया में देते थे…
धनबाद झरिया से बाहर रहने वाले कोयलांचल वाशियो के बीच सेतु थे भगनिया जी…आज दूसरे के सुख दुख और शोक की खबर बताने वाला महेंद्र भगानिया खुद इस मृत्युलोक को छोड़ परलोक सिधार गए…बताया जाता है हृदय आघात के कारण उनका निधन हुआ है..वे अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार छोड़ गए है…धनबाद और झरिया के बुद्धिजीवी,व्यवसाई समाज समेत सैकड़ों राजनीतिज्ञों ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है…बैंक मोड़ चैंबर के पदाधिकारी प्रमोद गोयल और जिला चैंबर के अध्यक्ष चेतन गोयनका समेत तमाम चैंबर के पदाधिकारी और सदस्यों ने उनके निधन पर शोक जताते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी है..