Breaking News

राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर परिवार के आश्रित को 99,40,039/- (निनानवो लाख चालीस हजार उंचलिस) रुपया की मुआवजा

Share This News

आज राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर धनबाद के वरीय अधिवक्ता श्री बीo केo सिन्हा के द्वारा बृजमनी शर्मा पति स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद शर्मा, हाउसिंग कॉलोनी निवासी,जो पीo केo रॉय मेमोरियल कॉलेज में प्रोफेसर थे
जिनके परिवार के आश्रित को 99,40,039/- (निनानवो लाख चालीस हजार उंचलिस) रुपया की मुआवजा राशि प्रधान जिला न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी के द्वारा भुगतान किया गया ।
यह रकम श्री बीo केo सिन्हा अधिवक्ता के द्वारा न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के विरोध मुकदम लड़कर ब्रिजमनी शर्मा और उनके परिवार को भुगतान कराया गया।
उनके पति राजेंद्र प्रसाद शर्मा जो जिनकी मृत्यु सड़क दुर्घटना में पुलिस लाइन हीरापुर धनबाद थाना क्षेत्र में हुआ था।

सूत्रों के हवाले

कुसुम न्यूज़ धनबाद
संवाददाता गौरव

Leave a comment